यूपीरायबरेलीलोकल न्यूज़
A TO Z कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ फौजी अंबेश चौधरी और पंकज मौर्या नें मनाई दीवाली
रायबरेली में A TO Z कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को दिए गिफ्ट और मिठाई

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
रायबरेली, दीपावली के शुभ अवसर पर फौजी अंबेश चौधरी नें कर्मचारियों और स्टॉफ के साथ एक भव्य दीपावली समारोह का आयोजन किया। इस अवसर A TO Z कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को दिए गिफ्ट और मिठाई दी गयी ।
जो इस त्योहार की रोशनी और खुशियों का प्रतीक है।सभी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा “दीपावली का यह पर्व हमें एकजुटता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है।
हमें इस त्योहार को मिलकर मनाना चाहिए, ताकि हम सभी के दिलों में एकता और सद्भावना की भावना बनी रहे।”इस पहल के पीछे उनका उद्देश्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित करना था।
मौके पर उपस्थित रहे फौजी अंबेश चौधरी, पंकज मौर्या , जय चंद वर्मा शटरिंग टीम एवं अन्य कर्मचारीगढण ।