वीर अहीर निर्माण सेना संगठन बहराइच द्वारा नानपारा में संगठन के विस्तार हेतु गोष्टी का आयोजन

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
बहराइच वीर अहीर निर्माण सेना संगठन बहराइच द्वारा नानपारा के ग्राम पंचायत गोपालपुर बाबागंज में संगठन के विस्तार हेतु गांव में गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य विषय संगठन के विस्तार,यादव समाज को एकत्रित करना, यादव समाज पर हो रहे अत्याचारों पर और भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन हेतु आवाज को प्रबल बनाने हेतु लोगो को प्रोत्साहित किया गया और संगठन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ कर संगठन को मजबूत बनाने हेतु लोगो से अपील की गई , इस मीटिंग के माध्यम से गांव – गांव जाकर लोगो को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस मीटिंग में मौजूद रहे युवा जिलाध्यक्ष बहराइच अंकित सिंह यादव और छात्र जिलाध्यक्ष बहराइच कमलेश यादव, शिव पूजन यादव विधानसभा अध्यक्ष बलहा, धर्मराज यादव ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज , आदर्श यादव नानपारा विधानसभा उपाध्यक्ष , नानपारा विधानसभा अध्यक्ष शिवम यादव, मिथिलेश यादव ब्लॉक कोष्याध्यक्ष नवाबगंज, छात्र विधानसभा अध्यक्ष मटेरा सुशील कुमार यादव,दिलीप कुमार यादव,विजय कुमार यादव,संतोष कुमार यादव,हनुमान यादव,राम छबीले यादव,अर्जुन यादव,राम बरन यादव,रक्षा राम यादव ,प्रभात कुमार यादव,कृपा राम यादव,संदीप कुमार यादव,विद्याराम यादव,मिथिलेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।