
S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
उरई जालौन आज दिनांक 08/04/ 2025, दिन मंगलवार को अपने पैत्रिक ग्राम-टाई,पोस्ट-ममना,तह०-सरीला,जिला-हमीरपुर,उत्तर प्रदेश,में पारंपरिक मां दुर्गा शक्ति जी,के जवारों की यात्रा में समस्त ग्राम वासियों सहित आस पड़ोस के ग्राम से पधारे श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने का मौका मिला,में सम्मिलित सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन के जिलाध्यक्ष फौजी राम गोपाल यादव, अन्य पूर्व सैनिक,कैप्टन गजराज सिंह पाल, फौजी शिव राम सिंह यादव,आदि मौजूद रहे।