सेवानिवृत सैनिकों के निमित्त, वीरांगनाओं का सम्मान समारोह व निशुल्क स्वास्थ्य कैंप

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
जालौन उरई जिला पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी उरई जिला जालौन, श्रीमान नैवल कमांडर नयन सिंह साहब जी के अथक प्रयास के कारण जिले के पूर्व सैनिकों के निमित्त, वीरांगनाओं का सम्मान समारोह व निशुल्क स्वास्थ्य कैंप, एवं कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कैंप का आयोजन किया गया है, जिसे स्टेशन हैडक्वाटर झांसी के आदेश अनुसार 73 आर्म्ड बटालियन द्वारा संचालित किया गया है, प्रोगाम के अनुसार 73 आर्मड बटालियन से आये कर्नल साहब जी व नैवल कमांडर श्रीमान नयन सिंह साहब जी ने मिलकर वीर नारियों को सम्मानित किया, और कर्नल साहब ने बैठक को संबोधित किया,उसके बाद वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों के साथ ग्रुप फोटो,जलपान होने के बाद कैंप का संचालन शुरू किया गया, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं कैंटीन ग्रोसरी को उपलब्ध कराया गया, जिले के पूर्व सेनकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और अवसर का लाभ उठाया, अन्य पूर्व सैनिक संगठनों के इतर सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन,के जिलाध्यक्ष फौजी राम गोपाल यादव,वह संगठन के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने अहम भूमिका निभाई,व कैंप को सफल बनाया, समारोह में अन्य पूर्व सैनिकों के अलावा उपस्थित रहे,श्रीमान फौजी जयदेव सिंह यादव, जिला अध्यक्ष फौजी रामगोपाल यादव, उपाध्यक्ष फौजी शिव सिंह यादव, महासचिव फौजी सुरेश चंद्र चतुर्वेदी,कार्यकारणी सदस्य फौजी शिवपूजन सिंह राजावत,फौजी बृजेंद्र सिंह यादव,फौजी विजय सिंह कुर्मी, आदि सदस्य गण मौजूद रहे।