जालौन सैनिक बन्धु कमेटी की बैठक संपन्न
सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन के जिलाध्यक्ष:फौजी राम गोपाल यादव, नें पेंशन से संबंधी सवाल उठाया

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
जालौन उरई सैनिक बन्धु कमैटी की बैठक,श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी की अनुपस्थिति में श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट साहब जी की अध्यक्षता में,कलेक्ट्रेट सभागार जनपद जालौन,में संपन्न हुई, बैठक की शुरुआत जिला पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी नैवल कमांडर श्रीमान नयन सिंह साहब जी ने की,पूर्व सैनिकों से संबंधित तमाम नयी अथवा पुरानी शिकायतों पर चर्चा हुई, मुख्यतःअसलहों के लाईसैंस का नवीनीकरण,व अन्य प्रशासनिक दिक्कतों से संबंधित वार्ता हुई, श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट साहब जी ने सभी को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया, सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन के जिलाध्यक्ष:फौजी राम गोपाल यादव,ने पहला सवाल,श्रीमती सरोज देवी राजपूत,का पैंशन न मिल पाने के सम्बन्ध में अवगत कराया, श्रीमान जिला पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी जी ने समस्या का हल जल्दी हो जाने का आश्वासन दिया,दूसरा सवाल ई,सी,एच,एस, कार्यालय को स्थानांतरित कर पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के साथ संचालित करने को लेकर कहा और एक पत्र श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी के नाम,श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट साहब जी को दिया, उन्होंने कहा इस विषय पर संज्ञान लेते की जरूरत है,श्रीमान जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी जी की तरफ से जवाब में कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में दोनों कार्यालय एक साथ संचालित नहीं किए जा सकते हैं,क्यों कि इमारत छोटी होने के कारण व्यवस्था नहीं बन सकती है,जगह पड़ी हुई है डिफेंस द्वारा,( स्टेशन हैडक्वाटर )द्वारा भवन निर्माण किया जा सकता है, श्रीमान फौजी जय देव सिंह यादव जी ने भी तमाम बातों को मध्येनजर रखते हुए दोबारा से याद दिलाते हुए जल्द से जल्द समाधान के लिए श्री मान सिटी मजिस्ट्रेट साहब जी से निवेदन किया,बैठक में उपस्थित तमाम संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य गणों की मौजूदगी श्री मान फौजी जय देव सिंह यादव जी,सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन के जिलाध्यक्ष:फौजी रामगोपाल यादव,उपाध्यक्ष:फौजी शिव सिंह यादव,महासचिव: फौजी सुरेश चंद्र चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य:फौजी रामप्रकाश द्विवेदी,फौजी शिव पूजन सिंह राजावत,फौजी हरदास सिंह राठौर,फौजी विजय सिंह कुर्मी आदि सदस्य गण मौजूद रहे।