इंस्पैक्टर आदेश कुमार यादव आकस्मिक निधन
सैनिक समाज सेवा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने परिवारजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
फिरोजाबाद सैनिक समाज सेवा संगठन के सभी सदस्यों को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स 67 बटालियन शिलांग में तैनात इंस्पैक्टर आदेश कुमार यादव s/o श्री जय दयाल सिंह निवासी भांडरी का आकस्मिक हृदय गति रुक जाने के कारण दिनांक 17 मार्च दिन सोमवार को तकरीबन 12:30 बजे निधन हो गया था l वह 20 दिन के अवकाश पर घर आए हुए थे ल उनको 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत होना था l दिनांक 26 मार्च को उनके पैतृक गांव भांडरी में सैनिक समाज सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने पहुंच कर मृतक आदेश कुमार यादव के प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिवारजनों के साथ बैठ कर शोक संवेदना व्यक्त किया ल इस दौरान मौजूद रहे संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव, अध्यक्ष विशेष कुमार यादव, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, प्रमुख महासचिव प्रयाग चन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ध्रुव जीत सिंह, संगठन सलाहकार विरेन्द्र सिंह, पवन किशोर, योगेंद्र पाल सिंह, जय कुमार सिंह, और ज्ञानी राम आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l