सैनिक समाज सेवा संगठन की मांग पर दुग्ध डेरी के प्रशासनिक भवन में जल्द शिफ्ट होगा ईसीएचएस का स्थाई भवन
झांसी के स्टेशन स्टाफ आफीसर कर्नल नवीन कुमार सिंह ने किया दुग्ध डेरी के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने स्टेशन हेड क्वार्टर से भवन के जीर्णोद्धार में आने वाले खर्चे के ब्यौरे को पत्राचार के दिए निर्देश
S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
जालौन । सैनिक समाज सेवा संगठन की मांग पर दुग्ध डेरी के प्रशासनिक भवन में ईसीएचएस के भवन को स्थाई रूप से स्थानांतरित किये जाने को लेकर सक्रियता देखने को मिली । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव के निर्देशन में जिलाध्यक्ष फौजी रामगोपाल यादव के पत्र को संज्ञान लेते हुए स्टेशन हेड क्वार्टर झांसी से पधारे स्टेशन स्टाफ आफीसर कर्नल नवीन कुमार सिंह ने जालौन के उरई में दुग्ध डेरी के प्रशासनिक भवन में ईसीएचएस के कार्यालय को स्थानांतरित किये जाने के लिए निरीक्षण किया । इस दौरान मसले से जुड़े अनेकों महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर गंभीर चर्चा हुई । जिलाधिकारी ने स्टेशन हेड क्वार्टर से भवन के जीर्णोद्धार में आने वाले खर्चे के ब्यौरे को पत्राचार करने के निर्देश देते हुए जल्द ही प्रक्रिया सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया है । इस दौरान जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी नैवल कमांडर नयन सिंह,ओआईसी ग्रुप कैप्टन एसवी सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फौजी जयदेव सिंह यादव, फौजी गंगाराम पाल, फौजी आशाराम, फौजी हरदत्त सिंह भदौरिया, सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन के उपाध्यक्ष फौजी शिवसिंह यादव, कार्यकारिणी सदस्य फौजी शिवपूजन सिंह राजावत, फौजी ब्रजेन्द्र सिंह यादव, फौजी सुनील विश्वकर्मा, फौजी गोविंद सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।