सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई फिरोजाबाद के तत्वाधान में मनाया 76वाँ थल सेना दिवस
S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
फिरोजाबाद सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद के अध्यक्ष विशेष कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में मनाया 76 वे थल सेना दिवस l इसकी शुरुआत संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव की अध्यक्षता में मां सरस्वती जी की वंदना, शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी सम्मानित सदस्यों ने नमन किया l सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा के सम्मान में थल सेना दिवस मनाया जाता है फील्ड मार्शल को 15 जनवरी 1949 को सेना का कमांडर इन चीफ नियुक्त किया गया था यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और संगठन में शामिल हुए नए सदस्यो को माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर मौजूद रहे संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष विशेष कुमार यादव,कोषाध्यक्ष ध्रुव जीत सिंह, शिकोहाबाद तहसील अध्यक्ष के के शर्मा, जसराना तहसील अध्यक्ष रवीश कुमार,फिरोजाबाद तहसील अध्यक्ष श्यामवीर सिंह, मुरारी लाल, ज्ञानी राम, रवीश कुमार, विरेंद्र सिंह, अनवर सिंह , जय कुमार, अमर पाल सिंह, धर्म सिंह और महीपाल सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।