जालौन जिला सैनिक बोर्ड कमेटी की बैठक का आयोजन संपन्न

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
जालौन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की जयंती पर जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय के सभागार में सैनिक कल्याण बोर्ड ओ आई सी नैवल कमांडर- श्रीमान नयन सिंह साहब जी की अध्यक्षता में सैनिक कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया,सभा में सबसे पहले नेता जी की प्रतिमा पर/फोटो पर माल्यार्पण कर
पुष्पांजलि अर्पित करके नमन करते हुए याद किया गया,साहब जी ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला उनके बाद कमेटी के उपाध्यक्ष जी व तमाम बुजुर्ग व तजुर्बेकार सैनिकों द्वारा यादों को ताजा किया गया,सभा में उपस्थित फौजी जय देव सिंह यादव जी,फौजी जितेन्द्र सिंह यादव जी, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फौजी दशरथ सिंह पाल, सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन के जिलाध्यक्ष फौजी राम गोपाल यादव, महासचिव फौजी सुरेश चंद्र चतुर्वेदी, कार्यकारणी सदस्य फौजी शिव पूजन सिंह राजावत, फौजी ब्रजेन्द्र सिंह यादवव सभी सैनिक संगठनों के पूर्व सैनिक मौजूद रहे हैं।