भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के कार्यालय को स्थाई भवन में शिफ्ट करने की मांग
सैनिक बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने मांग पत्र भेजे जाने का दिया था निर्देश

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में फौजी रामगोपाल यादव ने स्टेशन कमांडर को भेजा पत्र
S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
जालौन उरई । सैनिक समाज सेवा संगठन की जालौन इकाई ने स्टेशन कमांडर को पत्र भेजकर भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के कार्यालय को स्थाई बनाये जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना का कार्यालय उरई के अस्थाई भवन में संचालित हो रहा है। पूर्व में भी सैनिक बंधु की बैठक में जिला अधिकारी से भी स्थाई भवन के लिए अनुरोध किया गया था। जिसको सहर्ष स्वीकार करते हुए डीएम ने एक मांग पत्र दूध डेयरी प्रशासनिक भवन में शिफ्ट करने के लिए देने के निर्देश दिए थे। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जयसिंह यादव एडवोकेट के निर्देशन में जिलाध्यक्ष फ़ौजी रामगोपाल यादव ने स्टेशन कमांडर से पत्र भेजकर मांग पत्र भेजे जाने का अनुरोध किया है। स्टेशन कमांडर ने जल्द ही इस मांग पर पत्राचार किये जाने का आश्वासन दिया है जिस पर संगठन ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए आभार जताया है।