शहीद संजीव कुमार का पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबादइकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों नें श्रृद्धांजलि अर्पित की

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
फिरोजाबाद सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद के पदाधिकारियों ब सदस्यो ने मिलकर शहीद बीएसएफ जवान को दिया सैनिक सम्मान के साथ श्रृद्धांजलि 132 बीएसएफ बटालियन मथुरा में सेवारत संजीव कुमार निवासी नगला अबाजी की कल शाम को अवकाश पर होने के दौरान एटा मार्ग एफसीआई गोदाम के पास रोड दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव नगला अबाजी एटा मार्ग शिकोहाबाद में ले जाया गया जहां सैनिक सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया शहीद संजीव कुमार कम आयु में ही अपने पीछे परिवार को रोते बिलखते छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कह गए इस दौरान संगठन के पधाधिकारियो ने शोकाकुल परिवार को धैर्य,साहस और ढाढस बंधाया और संगठन की ओर से हर सम्भव कोशिश का परिवार को आश्वासन दिया और इस अन्तिम यात्रा में शामिल हुए संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष विशेष कुमार यादव, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह यादव प्रमुख महासचिव प्रयाग चन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ध्रुव जीत सिंह,शिकोहाबाद तहसील अध्यक्ष के के शर्मा,शिकोहाबाद तहसील उपाध्यक्ष एस आई बिरेंद्र सिंह यादव , संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।