देशफिरोजाबादयूपीलोकल न्यूज़

सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई फिरोजाबाद पदाधिकारियों, कॉलेज के अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने मिलकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर संरक्षक इंजीनियर रामब्रेश जी ने स्वैच्छिक दान देकर धन संग्रह अभियान का किया शुभारम्भ

Oplus_131072

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता

फिरोजाबाद , सैनिक समाज सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष फौजी विशेष कुमार यादव ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर भारत की तीनों सशस्त्र सेनाओं के वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिवारों, युद्ध में घायल/अपंग हुए सैनिकों के कल्याणार्थ एवं युद्ध के समय हुई क्षति को पूर्ण करने हेतु देश की जनता से दान के रूप में धन संग्रह करने तथा सैनिकों और उनके परिवार जनों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिये यह दिवस वर्ष 1949 से प्रति वर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। “सशस्त्र सेना झण्डा दिवस” का आयोजन सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई फिरोजाबाद की टीम इंजीनियर रामब्रेश यादव फौजी विशेष कुमार यादव मंडल अध्यक्ष आगरा रविंद्र कुमार द्वारा कराया गया। इस आयोजन में संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस ने बताया की प्रतीक झंडा लगाया गया तथा उन्होने स्वैच्छिक दान देकर धन संग्रह अभियान का शुभारम्भ किया। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने जनपद वासियों से देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा करने के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, अपंग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के सहायतार्थ इस राष्ट्रीय कार्य में सोल्लास भाग लेकर अधिक से अधिक अनुदान देने की अपील की। इस अभियान में सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद जिले के पदाधिकारियों, कॉलेज के अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने मिलकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया और फ्लैग मार्च किया इस अवसर पर  उपस्तिथि रहे संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष विशेष कुमार यादव, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह यादव,कोषाध्यक्ष ध्रुव जीत सिंह, मीडिया प्रभारी मुरारी लाल यादव, अनार सिंह यादव और अवधेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे। संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सक्रिय योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!