टॉप न्यूज़बहराइचबहराइचयूपी

वीर अहीर निर्माण सेना इकाई बहराइच द्वारा आयोजित कार्यक्रम रेजांगला शौर्य दिवस

वीरगति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि समरोह 

 

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता 

बहराइच रेजांगला शौर्य दिवस *( यादव शौर्य दिवस )* पर आयोजित कार्यक्रम में यादव समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 18 नवंबर 1962 को रेजांगला युद्ध में 114 वीर अहीर योद्धाओं ने जो अपनी जान की कुर्बानी दी थी उनको याद कर श्रंधांजलि दी गयी, भारतीय कम्पनी ने शुरूआत में 3 इंच के मोर्टार से लड़ाई शुरू की फिर रायफल्स और उसकी बट से लड़ाई जारी रखी और चीनी सैनिकों को मार गिराया । इस टुकड़ी के 120 जवानों में 114 वीर अहीर सैनिक थे । मौजूद सैनिकों की ओर से भारत सरकार से मांग की जाती है कि सेना में अहीर रेजिमेंट बनाया जाए । इस मौके पर मौजूद रहे अंकित सिंह यादव युवा जिलाध्यक्ष बहराइच, कमलेश यादव छात्र जिलाध्यक्ष बहराइच,मंडल उपाध्यक्ष राम भवन यादव, जिला सचिव आशीष यादव, छात्र संघ नानपारा विधानसभा अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष हुजूरपुर , दिनेश कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष नानपारा , धर्मराज यादव ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज , ऐडवोकेट राज कुमार यादव, ऐडवोकेट सत्यपाल यादव, बृजभूषण यादव, अमन कुमार यादव, अरुण कुमार यादव प्रधानाचार्य , सुरेन्द्र कुमार यादव, अमित कुमार यादव, सुनील यादव शैलेन्द्र यादव, उपेंद्र कुमार यादव, । रेजांगला शौर्य दिवस क्यों मनाया जाता है इस विषय पर चर्चा हुई,और अहीर रेजिमेंट क्यों बननी चाहिए इससे क्या फायदा है इस विषय पर चर्चा हुई।और यादव समाज में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!