टॉप न्यूज़यूपीरायबरेलीलोकल न्यूज़
Trending

सैनिक समाज सेवा संगठन की वर्षगांठ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सैनिकों के परिजनों का किया सम्मान

रेजांगला के शहीदों को श्रद्धांजलि देने देशभर से उमड़ा सैनिकों का हुजूम

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता

रायबरेली । सैनिक समाज सेवा संगठन ने द्वितीय वर्षगांठ पर रेजांगला के वीरगति को प्राप्त अमर शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया । रेजांगला की शहादत पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि फौजी राव जोरावर सिंह ने कहा कि वर्ष 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 हजार फिट की ऊँचाई पर रेजांगला पोस्ट पर कुमाँऊ रेजिमेन्ट के 120 जवानों ने अद्भुत वीरता का परिचय दिया था । भारतीय जवानों के उस परम शौर्य से चीन आज भी कांपता है । इस टुकड़ी के 120 जवानों में 114 वीर अहीर सैनिक थे । विशिष्ट अतिथि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कैप्टन (इन) अतुल दयाल ने कहा कि यह भारतीय जवानों का शौर्य ही था कि चीनी सैनिक इस पोस्ट के पास फटक तक नहीं पाए ।

रेजांगला को इस वक्त भारत की ताकत के तौर पर देखा जाता है । यह इलाका चीनी सीमा के काफी करीब है और यहाँ से एलएसी की दूसरी तरफ साफ-साफ देखा जा सकता है । सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव ने संगठन के प्रेरणादाई कार्यों के साथ ही दो वर्षो का संक्षिप्त ब्यौरा बताया । उन्होंने कहा कि रेजांगला में भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिये थे ।

इस युद्ध में मेजर शैतान सिंह सहित सैकड़ो भारतीय जवान शहीद हो गए थेशहादत देने से पहले भारतीय जवानों ने चीन के 1300 सैनिकों को मार गिराया और 5000 चीनी सैनिकों को मात दिया था । चीन तमाम कोशिशों के बावजूद भी रणनीतिक रूप से अहम इस पोस्ट पर कब्जा नहीं कर पाया इसलिए सरकार की ओर से इसे अहीरधाम का नाम दिया गया । भारतीय कम्पनी ने शुरूआत में 3 इंच के मोर्टार से लड़ाई शुरू की फिर रायफल्स और उसकी बट से लड़ाई जारी रखी और चीनी सैनिकों को मार गिराया । इस टुकड़ी के 120 जवानों में 114 वीर अहीर सैनिक थे ।

मौजूद सैनिकों की ओर से भारत सरकार से मांग की जाती है कि सेना में अहीर रेजिमेंट बनाया जाए । कार्यक्रम के संचालक वीरेंद्र किसान और दीपक राही को भी सम्मानित किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष आगरा रविंद्र कुमार, फौजी विशेष कुमार यादव जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद, फौजी दलबीर सिंह जिला उपाध्यक्ष फिरोजाबाद, फौजी ध्रुवजीत कोषाध्यक्ष, फौजी एमपी सिंह सिरसागंज तहसील अध्यक्ष, फौजी अखिलेश यादव कार्यकारिणी सदस्य, जालौन के जिलाध्यक्ष फौजी रामगोपाल यादव, श्रीमती कुसुमलता यादव कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती दीप सिंह

जिला महासचिव जालौन, फौजी सुरेश चंद्र चतुर्वेदी जिला सचिव, इंस्पेक्टर राम प्रकाश त्रिवेदी कार्यकारिणी सदस्य, फौजी शिवपूजन सिंह कार्यकारिणी सदस्य, फौजी राजमोहन यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फौजी राजेश कुमार यादव राष्ट्रीय महासचिव, फौजी पवन कुमार विलियम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, फौजी नीरज यादव मंडल उपाध्यक्ष, फौजी राम बहादुर यादव जिला अध्यक्ष, श्रीमती सुहासिनी देवी महिला जिलाध्यक्ष, फौजी दल बहादुर यादव जिला प्रमुख महासचिव, संरक्षक फ़ौजी देवनारायण यादव, जिला सचिव फौजी देश कुमार यादव, जिला महासचिव फौजी अंबेश चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष ऊंचाहार श्रीराम मौर्य, डलमऊ ब्लॉक अध्यक्ष फौजी अनिल कुमार, फौजी के एल मौर्य कार्यकारिणी सदस्य फौजी दयाशंकर दिवाकर, फौजी प्रेमशंकर यादव, ऊंचाहार मंच के अध्यक्ष फौजी घनश्याम कुशवाहा, फौजी हरकिशन मौर्य उपाध्यक्ष, अधिवक्ता अखिलेश माही, दीपक राही, जितेंद्र सविता, मोहित मोदनवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!