सैनिक सुरेंद्र प्रसाद का पार्थिव शरीर पंहुचा उनके पैतृक गांव पूरे परसादी डलमऊ रायबरेली
सैनिक समाज सेवा संगठन के तत्वाधान मे डलमऊ घाट में सैनिक सुरेंद्र प्रसाद का पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

माधव संदेश संवाददाता
डलमऊ , रायबरेली 03 अक्टूबर 24- पूरेगांव पूरे परसादी मजरे कोरौली करकशा डलमऊ क्षेत्र के रहने वाले सेना के जवान सेवा में 24 साल नौकरी सेवानिवृत होने के बाद अपने परिवार के साथ-साथ कुशल न्यू विकास नगर नियर पुलिस लाइन रायबरेली अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे इसके बाद इन्होंने (एफ सी आई) फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड रायबरेली के अंतर्गत सुरेंद्र प्रसाद DGR पूरन सिंह ज्याला सिक्योरिटी एजेंसी तहत सिक्योरिटी सुरक्षा गार्ड गन मैन की ड्यूटी पर तैनात थे 03 अक्टूबर 2024 दिन बृहस्पतिवार एफसीआई में ड्यूटी के दौरान रैक में ड्यूटी के दौरान ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई जैसे पता लगा सुरक्षा गार्ड्स ने आनन फ़ानन लेकर एम्स पहुंचे एम्स में इलाज के दौरान उन्हें बचा नहीं पाए।
मौत की खबर लगते ही परिजनों , के साथ ग्रामीण व रिस्तेदारो में कोहराम मच गया । हवलदार सुरेंद्र प्रसाद के अंतिम दर्शन के लिए सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फौजी राज मोहन, ऊंचाहार विधान सभा अध्यक्ष फौजी श्री राम मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ अनिल यादव, फ़ौजी रामनंद यादव, संरक्षक सूबेदार डी एन यादव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार विलियम, सूबेदार के एल मौर्य साब सूबेदार राज बहादुर साब फ़ौजी मनोज कुमार, एस आई के बी यादव, फौजी दिलीप कुमार, फौजी इंद्र बहादुर आदि आदि सदस्य, लगभग हजारों की भीड़ में आँखे नम हो गयी ।
सैनिक समाज सेवा संगठन के पदाधिकारी सदस्य एवं परिजनों ने तिरंगे में लिपटा हवलदार सुरेंद्र प्रसाद के शव नीचे उतार कर लोगो के अंतिम दर्शन के लिए रखा । जिसके बाद पिता शिवलाल और 4 बड़े भाई सुरेंद्र प्रसाद उनकी पत्नी सरोज ,पुत्री अंचला, शाक्षी, आस्था ,पुत्र अंश कुमार के साथ ही परिजनों व रिस्तेदारो में कोहराम मच गया । उपस्थित लोगों की भीड़ ने सुरेंद्र प्रसाद के शव पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी शृद्धाञ्जली अर्पित किया ।
जिसके लगभग एक घंटे के बाद हवलदार सुरेंद्र प्रसाद के शव को गाड़ी में रखकर अंतिम संस्कार हेतु डलमऊ घाट रवाना हो गए । जहां AIIMS रायबरेली से कर्नल उपेंद्रनाथ राय जी कर्नल अतुल्य दयाल जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी रायबरेली का सराहनीय योगदान रहा। सेना की NCC BN रायबरेली से कर्नल वी एस पाल, कर्नल संजीव कुशवाहा, एस एम होनी लेफ्टिनेंट धान देव साहब आदेश अनुसार सेना के जवान सूबेदार धीरज सिंह, हवलदार भगवान सिंह एवं सैनिक समाज सेवा संगठन पदाधिकारी सदस्यों के साथ पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।