
*मुबारक धनतेरस का त्यौहार*
पर उपकार की हो भावना,
मन में हो सकारात्मक विचार।
समृद्धि आये रोज साथ ले,
शांति संपदा आपके द्वार।
शांति संपदा आपके द्वार,
हार फूलों का सम्मुख हर्षाए।
आप करें सहायता औरों की,
अपने जीवन में सफलता पाएं।
परि परिजन बंधु सखा सब,
सात्विक रखें अपना विचार।
वसुधैव कुटुंबकम् भावना संग,
मुबारक धनतेरस का त्यौहार।।
हरी राम यादव
7087815074