
S4 न्यूज़ नेटवर्क /अजीत प्रताप यादव
रायबरेली डी०जी० एनसीसी नई दिल्ली द्वारा “भारतीय नदिया संस्कृत की जननी है”के तहत एक विशेष नौकायन अभियान का आयोजन किया गया है जो दिनांक 22अक्टूबर 2024से 20दिसंबर 2024तक 1605 कि० मी०की यात्रा तय करते हुए कानपुर से चलकर कोलकाता जायेगा नौका टीम 23अक्टूबर 2024को डलमऊ पक्का घाट रात्रि में बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज, रायबरेली में विश्राम करेगी/विशेष नौकायन अभियान देश की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए एनसीसी कैडेट में जोश और उत्साह को बढ़ाएगा/नौकायन टीम 24अक्टूबर 2024 को तीर का पुरवा घाट, रायबरेली सायं काल पहुंचकर रात्रि में सत्य साई महाविद्यालय ऊंचाहार, रायबरेली में विश्राम करेगी,इस विशेष नौकायन अभियान के माध्यम से जनमानस में आपसी भाई चारे एवं सौहार्द का पाठ दिखती हुई अपने गंतव्य स्थान को रवाना होगी/ नौकायन अभियान के बारे में SRTM बहुपुर मेंएनसीसी कैडेट को जागरूक करते हुए प्राचार्य डॉ अवधेश त्रिपाठी ने कैडेट को अपने राष्ट्र और कर्त्तव्य के प्रति जागरूक किया नौकायन अभियान को प्रोत्साहन करने के लिए महाविद्यालय में 22/10/2024 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़ के भाग लिया , सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य के निर्देशन में सम्पन्न हुआ, प्रो० प्रमोद कुमार,प्रो ०अरुण मिश्रा, प्रो०नेहा पाल( CTO) ,NCC ट्रेनर अभिषेक यादव,प्रो०मयंक,वीरपाल बाबू जी ,विमलप्रकाश,आदि ने इस प्रतियोगिता को संपूर्ण बनाने में विशेष सहयोग रहा।