अभिभावक परामर्श संगोष्ठी का हुआ आयोजन
एक दिवसीय पैरेंट्स काउंसलिंग का हुआ आयोजन

S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
डीह : ब्लॉक संसाधन केंद्र डीह में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 50 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया यह प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ प्रशिक्षक विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने अभिभावकों को शासन स्तर से मिलने वाली सुविधाओं जैसे निःशुल्क शिक्षा सहायक उपकरण, स्टाइपेंड, स्कार्ट एलाउंस, गंभीर रूप से दिव्यांग· आन बेड बच्चों को मिलने वाली गृह आधारित शिक्षण व प्रशिक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र की उपयोगिता, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 आदि पर विस्तार से चर्चा किया, मॉडल पर्सन के रूप में शारीरिक रूप से 90 प्रतिशत दिव्यांग प्राथमिक विद्यालय पूरे कुंजल के सहायक अध्यापक राकेश कुमार व आँखों से 100 प्रतिशत दिव्यांग दीपक यादव जो दृष्टिहीन होने के बाद भी इंटर तक पढ़ाई की और ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते हैं।इस मौके पर ए. आर. पी. रंजीत शाह, चंद्रकांत श्रीवास्तव, अभय मिश्रा, अंजनी पाण्डेय, रकेश कुमार, आशीष, नीरज श्रीवास्तव बेचूलाल, ऊषा, सुनीता, मो. इद्रीस, रामशंकर, मनबोध, रंजीता, आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।