लोकल न्यूज़

उत्तर प्रदेश

Oplus_131072

*रिश्वतखोरी के बाजार में*

रिश्वतखोरी के बाजार में,
हरी सब कुछ रहा बिकाय।
जिसकी जेब में पहुंच पैसा,
वह सब कुछ खरीद ले जाय ।
वह सब कुछ खरीद ले जाय,
गाय बना हुआ निर्धन बेचारा।
अपना काम कराने खातिर,
फिर रहा दर-दर मारा मारा।
सुनें न कोई बात गरीब की,
क्योंकि पास न उसके दाम ।
क्षण क्षण बिक रहा है देश में,
जिसके पास लोगों का है काम ।।

– हरी राम यादव
बनघुसरा, अयोध्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!