फ़ौजी परिमाल सिंह गुर्जर जी को सैनिक समाज सेवा संगठन मुरैना जिलाअध्यक्ष पद से नवाजा गया
S4 न्यूज़ नेटवर्क /संवाददाता।
मुरैना, मध्य प्रदेश सैनिक समाज सेवा संगठन । उत्तर प्रदेश एवं पूरे भारत में लगातार संगठन के विस्तार हेतु का कार्य चल रहा है और बहुत कम समय में संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली । संगठन के विस्तार के कार्य में सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी जी ने फ़ौजी परिमाल सिंह गुर्जर जी सेवानिवृत निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को सैनिक समाज सेवा संगठन मुरैना जिलाअध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से नवाजा गया । हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप संविधान और संगठन के विधि विधान के साथ निष्ठां और ईमानदारी के साथ समाजहित में काम करेंगे। फ़ौजी परिमाल सिंह गुर्जर जी सेवानिवृत निवासी मुरैना मध्य प्रदेश जिला अध्यक्ष बनने पर छेत्र में ख़ुशी कि लहर जग उठी और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमोहन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार, राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार, जिला महासचिव, कैप्टन दल बहादुर यादव Retd , जिला अध्यक्ष रायबरेली सूबेदार मेजर राम बहादुर यादव,जिला सचिव रायबरेली फ़ौजी देश कुमार जिला सचिव अंबेश चौधरी महिला जिला अध्यक्ष सुभाष्टनी देवी ब्लॉक अध्यक्षड लमऊ अनिल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी श्रीराम यादव, विधानसभा अध्यक्ष ऊंचाहार श्री राम मौर्य महिला , सूबेदार राज बहादुर यादव फौजी प्रदीप कुमार, फौजी मानसिंह व आदि संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की । फ़ौजी परिमाल सिंह गुर्जर जी सेवानिवृत निवासी मुरैना मध्य प्रदेश पद की जिम्मेदारी मिलने पर संगठन के सदस्यों ने बधाई दी बधाई देने वालो में फ़ौजी रविंद्र कुमार मंडल अध्यक्ष आगरा , जिला अध्यक्ष विशेष कुमार यादव फिरोजाबाद, जिला अध्यक्ष जालौन रामगोपाल यादव रामनंद, संतोष यादव,राजेश सिंह अवधेश सिंह अवधेश पाल एवं संगठन के आदि सदस्यों ने बधाई दी।